Wednesday, 14 October 2015

" शक्ति की भक्ति करे भारत "
जब-जब पृथ्वी पर असुरो का आतंक बढ़ता है तब-तब किसी न किसी स्वरुप में दैत्य संहारने के कारण शक्ति को अपना रौद्र रूप धारण करना पड़ता हैं, वो चाहे देवासुर संग्राम हो की इस्लामिक आतंकवाद...
दोस्तों,
आज शक्ति की आराधना का पर्व नवरात्री का दूसरा दिन हैं और शक्ति की सही भक्ति किसे कहते हैं वो में रशियाके ओर से सीरियामें अपना लश्कर उतार कर ISIS आतंकवादियो पर की गई लश्करी कार्यवाही का उदाहारण देकर आपको बताना चाहता हु |

दोस्तों, जैसा की हम सब जानते हैं की पिछले कई महीनो से सीरिया आतंकवादी संगठनो का अड्डा बन चूका हैं और ISIS(Islamic State of Iraq and Syria) आतंकवादी संगठन अपनी नापाक हरकतों से दुनिया में दहशत फैला रहा हैं.
सीरिया के राष्ट्रपति बशर-अल-असद अमरिका को पसंद न होने के कारण अपने आपको विश्व का ठेकेदार माननेवाले अमरिका भी सीरिया के राष्ट्रपति के विरुध्ध इन आतंकवादिओ को पिछले रास्ते मदद कर रहा हैं.
आतंकवादी आखिर तो आतंकवादी होते हैं, अपने तरफी और अपने विरोधी आतंकवादी, ऐसे दो भाग कैसे कर सकते हैं...?
अमरिका और नाटो के देशोने सीरिया को मदद तो नहीं की बल्कि सीरिया ने जब रशिया  से मदद मांगी तो रशिया  की मदद इनको पसंद नहीं हैं. अमरिका और नाटो के देशो के विरोध के बावजूद रशियाने अपना हवाई लश्कर सीरिया में उतार दिया और ISIS आतंकवादी संगठनो पर हमले कर दिए.
हिम्मत की हद तो तब हो गई जब रशिया ने पेसिफिक महासागर से 2700 किलोमीटर दूर ISIS के आतंकवादी ठिकानो पर 26 मिसाइले मार कर 55 ठिकाने तहस-नहस कर दिए. ISISI की और आतंकवादी संगठनो की एक गुप्त बैठक मिलने वाली थी तो रशिया ने उस गुप्त बैठक पर ही हमला कर दिया और जिनमे कई अहम् आतंकवादी मुखिया मारे गए.
विश्व की 8 महाशक्तियां रशिया के विरोध में हैं और आर्थिकता में वो तूट चूका हैं फिर भी उसकी लश्करी हिम्मत कम नहीं हुई. युक्रेन मैं भी उसने NATO लश्कर के विरोध अपना लश्कर उतार दिया और युक्रेन का क्रीमिया राज्य जो अलग होना चाहता था जिसमे 99% लोगो ने रशिया तरफी वोटिंग किया तो NATO के देशोने नहीं माना, तो रशिया ने उनकी परवाह न करते हुए क्रीमिया को लश्करी कार्यवाही करके ले लिया.  
दोस्तों, जब इस्लामिक स्टेट्स (ISIS) भारत में भी घुसकर अपनी जाल बिछा रहा हैं ये कहो की युवाओ की भरती कर रहा हैं तब रशिया ने ISIS पर हमला कर के हमारे लिए एक अवतार का काम किया हैं.

जेसा की हम सब जानते हैं की हमारा देश भारत आतंकवाद को झेल रहा हैं. पाकिस्तान,नेपाल,चीन,बांग्लादेश और श्रीलंका तक सभी पडोशी देश भारत को घुर रहे हैं और 127 करोड लोगो का देश और विश्व की दुशरे नंबर की लश्करी ताकत वाला अपना ये देश भारत आज़ाद हुआ तबसे भारतीय प्रदेश गंवाता रहा हैं....
निर्दोष नागरिक आतंकवादियो के हाथो मारें जाते हैं और हम श्रद्धांजली के सिवा कुछ नहीं कर पाते हैं.... आखिर कब तक ये सब चलता रहेगा....?
आखिर कौन सी शक्ति की हम भक्ति कर रहे हैं.....?
दोस्तों, NATO और अमरिका के विरोध के बावजूद रशिया ने ISIS आतंकवादी संगठनो पर हमला कर दिया और सीरिया में अपना लश्कर उतारकर आतंकवाद के सामने बड़ी हिम्मत के साथ हमले कर रहा हें....  
और आतंकवादीओ से जूझ रहा भारत अपने पडोसी देश पाकिस्तान की पल्ली और जाकर आतंकी छावनिओ को तहस-नहस भी नहीं कर सकता...?    
 शक्ति की भक्ति करे भारत....
- आप सबका निलेश राजगोर
Date : 14/10/2015 


No comments:

Post a Comment