Monday, 20 January 2014

प्रिय दोस्तों,

जय हिन्द के साथ 23 जनवरी सुभाषचंद्र बोज़ की 117वी जन्म-जयंती पर आप सबको हार्दिक निमंत्रण....
दोस्तों "तुम मुझे खून दो, में तुम्हे आज़ादी दुंगा" एसा नारा जिसने दिया और आज़ादी के स्वतंत्रता संग्राम के जो सच्चे स्वतंत्र सेनानी थे, जिन्होंने "आज़ाद हिन्द फोज" और "झाँसी की रानी रेजीमेंट" की स्थापना की| सिंगापूर में 21 ऑक्टोबर 1943 आर्जी-हुकूमते-ए-आज़ाद-हिन्द (स्वाधीन भारत की अंतरिम सरकार) की स्थापना की और वो खुद इस सरकारके राष्ट्रपती, प्रधानमंत्री और युद्धमंत्री बने जिन्हें कुल 9 देशोने मान्यता दी और द्रितीय विश्व युद्ध दौरान अंग्रेजोसे अंदमान और निकोबार द्वीप जित लिए और "शहीद द्वीप" और "स्वराज द्वीप" का नाम दिया | 6 जुलाई 1944को आज़ाद हिन्द रेडियो पर अपने भाषण के माध्यम से गांधीजी को संबोधित करते हुए नेताजीने जापान से सहायता लेने का अपना कारण और आर्जी-हुकूमते-ए-आज़ाद-हिन्द तथा आज़ाद हिन्द फोज की स्थापना के उदेश्य के बारे में बताया | इस भाषण के दौरान नेताजीने ही सर्वप्रथम गांधीजी को राष्ट्रपिता बुलाकर अपनी जंग के लिए उनका आशीर्वाद भी माँगा |

ऐसे एक बहादुर और भारतमाता के स्वतंत्र सेनानी सुभाषचंद्र बोज़ की जन्म-जयंती पर हम लोग सुभाष वंदना , रक्तदान शिबिर, सच्चिदानंद वात्सल्यधाम(अनाथ बच्चो के लिए), आर्यवीर दल पाटन, गुजरात की स्थापना जेसे कार्यक्रम करने जा रहे है जिसमे आप सबको में सच्चे दिलसे आमंत्रित करता हू |

आप सबका
निलेश राजगोर
प्रदेश कन्वीनर : प्रशिक्षण सेल, BJYM गुजरात
प्रमुख : आर्याव्रत निर्माण चेरीटेबल ट्रस्ट, पाटन

संपर्क : मो. - 099041 48159, 094274 82882
Email ID - nileshrajgor.om@gmail.com
website - http://aryavratnirman.com/
Twitter - https://twitter.com/nilesh_rajgor
blog - http://rajgornilesh.blogspot.in/

No comments:

Post a Comment