Thursday, 2 October 2014

राष्ट्रभक्ति से प्रेरित प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदीजी के “स्वच्छ भारत” अभियान एवं पूज्य महात्मा गाँधी के सपने का स्वच्छ भारत बनाने हेतु आओ हम सब शपथ ले की,

“मैं स्वयं स्वच्छता के प्रति सजग रहूंगा और उसके लिए समय दूंगा. हर वर्ष सौ घंटे, यानी हर सप्ताह दो घंटे श्रमदान करके स्वच्छता के इस संकल्प को पूरा करूंगा. मैं न गंदगी करूंगा, न किसी और को करने दूंगा. सबसे पहले मैं स्वयं, अपने परिवार से, अपने मोहल्ले से, अपने गांव से और अपने कार्यस्थल से इसकी शुरुआत करूंगा. मैं यह मानता हूं कि दुनिया के जो भी देश स्वच्छ दिखते हैं, उसका कारण यह है कि वहां के नागरिक गंदगी नहीं करते और न ही होने देते हैं. इस विचार के साथ मैं गांव-गांव और गली-गली स्वच्छ भारत मिशन का प्रचार करूंगा. मैं आज जो शपथ ले रहा हूं, वह अन्य सौ व्यक्तियों से भी करवाऊंगा. वे भी मेरी तरह सफाई के लिए सौ घंटे दें, इसके लिए प्रयास करूंगा. मुझे मालूम है कि सफाई की तरफ बढ़ाया गया एक कदम पूरे भारत को स्वच्छ बनाने में मदद करेगा.”

- निलेश राजगोर
प्रदेश कन्वीनर:प्रशिक्षण सेल, BJYM गुजरात
अध्यक्ष:- आर्याव्रत निर्माण
www.nileshrajgor.com
www.aryavratnirman.com


No comments:

Post a Comment