Wednesday, 15 October 2014


दोस्तों,

कल आधुनिक भारत के महान वैज्ञानिक एवं पूर्व राष्ट्रपति महर्षि डॉ. ए.पी.जे. अब्दुल कलाम का 83 वा जन्मदिन था |

श्री डॉ. ए. पी. जे. अब्दुल कलाम ने भारत को अणु टेक्नोलोजी और बेलेस्टिक मिसाइल डेवलपमेन्ट द्वारा विश्व में सन्मान दिलाया है और जो "Missile Man of India" से जाने जाते है और नात, जात और धर्म से ऊपर उठके भारत में रहने वाला हर भारत वासी पहले सच्चा भारतीय है और अपने देश के लिए क्या कर शकता है उसकी मिसाल इस महान वैज्ञानिक ने रात-दिन अपने देश के लिए कार्यरत रहके कायम की है ऐसे महान वैज्ञानिक को कोटी कोटी वंदन और भगवान् उनको दीर्धायु दे ऐसी शुभकामना...

आओ हम सब युवा इनसे प्रेरणा ले और देश के लिए जीना सीखे... 
इनकी बायोग्राफी "Wings of Fire" सभी भाषाओं में मिलती है उसे जरुर पढ़े..

- आप सबका
निलेश राजगोर


No comments:

Post a Comment