Thursday, 25 September 2014

“एकात्म मानववाद” के प्रणेता एवं प्रखर अर्थशास्त्री, शिक्षणशास्त्री, राजनीतिज्ञ, वक्ता, लेखक और कार्यकर के सदैव प्रेरणा-स्त्रोत पंडित दीनदयालजी को जन्म-जयंती पर कोटी-कोटि नमन...
आओ हम सब उनके जीवन-चरित्र को पढ़े और उनकी तरह पूरा जीवन मातृभूमि की सेवा में समर्पित करे और पंडित दीनदयालजी के सपनो को पूरा करने “एक भारत...श्रेष्ठ भारत” का मंत्र लेकर निकले भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्रभाई मोदीजी को इस महा-अभियान में अपने-अपने क्षेत्रो में समाज के हित के लिए कार्य करे और सच्ची देशसेवा करे |
चलो दीप जलाए वहाँ जहाँ अभी तक अँधेरा हैं....
आप सबका 
निलेश राजगोर
प्रदेश कन्वीनर:प्रशिक्षण सेल,भारतीय जनता युवा मोर्चा, गुजरात

No comments:

Post a Comment