Friday, 18 April 2014

प्रिय दोस्तों,

बजाज एलियान्स लाइफ इन्स्योरन्स द्वारा आयोजित “मिलाप इस्ताम्बुल” कार्यक्रम अंतर्गत मुझे इस्ताम्बुल जाने का अवसर मिला, वहाँ भारत के सभी MDRT का सन्मान हुआ |

दोस्तों, इस्ताम्बुल को देखके ऐसा लगा की हमलोग अभी बहोत पीछे हैं | भारत की नयी पीढ़ी को सोचना होगा की विश्व के सामने हमें सर उठाके जीना हैं तो सभी क्षेत्र में बदलाव लाना पड़ेगा | खास करके Discipline के मामले में बहोत पीछे हैं, वहाँ के तुर्की लीरा के आगे हमारा 30 रुपया जो हमें पुकार पुकार के कहता हैं के देश की राजनीती की वजह से भारत का रुपया सतत गिरता जा रहा हैं वरना भारत के पास सबकुछ हैं जो बहोत से देशो के पास नहीं हैं |

में बीजेपी में हु इसलिए नहीं लेकिन नरेन्द्र मोदिजी ने गुजरात में जो विकाश करके दिखाया हैं ठीक उसी तरह वो अपने देश का भी विकास और सामाजिक सुधार कर सकते हैं, उनके पास समर्थ और शसक्त नेतृत्व की आशा देश रख सकता हैं और उनके नेतृत्व में भारत आगे बढ़ सकता है ऐसा मेरा मानना हैं |

- आप सबका निलेश राजगोर

No comments:

Post a Comment