Wednesday, 9 January 2013

वीर शहीद लांस नायक हेमराज और सुधाकर सिंह को सच्चे दिलसे श्रद्धांजलि... आपकी शहादत अमर रहेगी...




"हम दो आँसू नहीं गिरा पाते अनहोनी घटना पर

पल दो पल चर्चा होती है बहुत बड़ी दुर्घटना पर
अब केवल आवश्यकता है हिम्मत की खुद्दारी की
दिल्ली केवल दो दिन की मोहलत दे दे तैय्यारी की
सेना को आदेश थमा दो घाटी ग़ैर नहीं होगी
जहाँ तिरंगा नहीं मिलेगा उनकी खैर नहीं होगी
भारत माता की जय !!"

दोस्तों, कल हरामखोर पाकिस्तानी सुवरो ने क्रुरता और कायरता की हद कर दी और हमारे दो वीर जवानो का सर काट दिया और एक का सर ले गए जो आंतरराष्ट्रीय क़ानून का उल्लंघन है। दोस्तों हम नमन करते है उन दो नौजवानों को जिन्होंने देश के लिए शहादत दी। लेकिन इस भ्रष्ट, नपुसंक और दिशाहीन राजनीति का क्या करेंगे जो ऐसे एक के बाद एक भारत के अपमान करवा रहे है। दुनिया हंस रही है हम पर और हमारे निर्दोष नागरिक और बहादुर जवान दुश्मनों के हाथो शहीद हो रहे है, फिर भी हम चुप चाप तमाशा देख रहे है। क्या ऐसे देश के जवानो का और नागरिको का मनोबल टिक पाएगा? कृपया कुछ करे, आखिर कब तक ऐसे अपमान सहेंगे? - निलेश राजगोर

No comments:

Post a Comment