Tuesday, 20 May 2014

प्रिय दोस्तों,

आज नरेन्द्र मोदीजी बीजेपी संसदीय दल के नेता चुने गए और उन्होंने संसद और देश को जो संदेश दिया तो लगा की सही में भारत के अच्छे दिन आ गए.

आज़ादी के बाद एक ऐसा नेता मिला हैं जो सही में अपनी मातृभूमि भारतमाँ को आज़ाद करवायेगा और गौरव दिलाएगा.

उनका संदेश आप खुद ही पढ़े....

संसदीय दल की बैठक में सर्वसम्मति से नेता चुने जाने के बाद भावुक हुए नरेंद्र मोदी ने कहा, 'मैं आप सबका बहुत आभारी हूं. आपने सर्वसम्मति से मुझे एक नया दायित्व दिया है. मैं विशेष रूप से आडवाणी जी और राजनाथ जी का आभारी हूं. उन्होंने मुझे आशीर्वाद भी दिए हैं. मैं सोच रहा था कि अटल जी का स्वास्थ अच्छा होता और आज वह यहां होते तो सोने पर सुहागा होता.

उनका आशीर्वाद सदा हम पर बना रहेगा. यह लोकतंत्र का मंदिर है. हम यहां बैठकर पूरी पवित्रता के साथ पद के लिए नहीं सवा सौ करोड़ देशवासियों की आशाओं को समेटकर बैठे हैं. इसलिए पदभार जीवन में बहुत बड़ी बात होती है, ऐसा मैंने कभी माना नहीं. लेकिन कार्यभार जिम्मेवारी ये सबसे बड़ी बात होती है. हमें उसे परिपूर्ण करने के लिए अपने आपको सज्ज करना होगा. अपने आपको समर्पित करना होगा.

13 सितंबर को मेरे लिए जिम्मेदारी तय हुई. 15 सितंबर से मैंने अपना काम शुरू किया. पूरी तरह मन में एक कार्यकर्ता के भाव से जब संगठन दायित्व देता है तो शरीर का प्रत्येक कण, समय का प्रत्येक बल, पार्टी के दायित्व को पूरा करने में कोई कसर नहीं छोड़नी चाहिए, ये संस्कार मिले हैं. इसलिए 15 सितंबर से जो परिश्रम यज्ञ शुरू किया और 10 मई को जब प्रचार खत्म हुआ. मैंने अध्यक्ष जी को फोन किया. कहा अहमदाबाद जाने से पहले दिल्ली आकर आपसे मिलना चाहता हूं. उन्होंने कहा कि थके नहीं हो अभी. मैंने कहा कि मुझे रिपोर्ट करना है. मेरे अध्यक्ष ने मुझे जो काम दिया, उसके बारे में बताना है. वह संकोच कर रहे थे. हंस भी पड़े. मैंने कहा, मैं आ रहा हूं. पूर्वी उत्तर प्रदेश में था. दिल्ली पहुंचा, उनके पास गया. और एक अनुशासित सिपाही की तरह मेरे अध्यक्ष को मैंने रिपोर्ट किया.

13 सितंबर से 10 मई तक आपने जो काम दिया था, वह भलीभांति करने की कोशिश की. एक कार्यक्रम नहीं हो पाया. वह मेरी तरफ देखते रहे. मैं इतने दिनों से दौड़ रहा हूं. लेकिन 9 मई को हुई इतनी सारी दौड़ धूप के बीच सिर्फ एक कार्यक्रम कैंसिल करना पड़ा. वह भी घोसी का. जहां पर हमारे जिलाध्यक्ष जो रैली की चिंता कर रहे थे, सुशील राय अकस्मात उनकी मृत्यु हो गई. लेकिन एक कार्यकर्ता के नाते इस पवित्र धरती पर भी आपको रिपोर्ट करता हूं, मैंने जो काम दिया उसे पूरा करने का प्रयास किया. फिर भी कुछ कमी रही हो. आपमें से कुछ लोग होंगे, जिनकी अपेक्षा होगी मगर मैं पहुंच नहीं पाया. मगर न पहुंचने का फैसला सही था क्योंकि आप यहां पहुंच गए. मुझे भरोसा था कि मैं यहां आया हूं.

जैसा बताया गया, पहली बार यहां आया हूं. जीवन में ऐसा हुआ.

मुख्यमंत्री बनने के बाद सीएम का चैंबर और विधानसभा गृह देखा. आज भी ऐसा ही अवसर आया है. लेकिन हम इस ऐतिहासिक स्थान पर बैठे हैं.

आज मैं देश के सभी महापुरुषों को प्रणाम करता हूं. संविधान निर्माताओं को प्रणाम. उन्हीं की बदौलत दुनिया को लोकतंत्र की ताकत का परिचय हो रहा है. इन दिनों जब विदेश के महानुभावों से बात होती है कि 550 मिलियन वोटर. उन्हें आश्चर्य होता है.ये संविधान की ताकत है. एक गरीब परिवार का व्यक्ति, आज यहां खड़ा हुआ है.

इस चुनाव में भारतीय जनता पार्टी का जय, किसी का पराजय ये अलग विषय है. मगर इस चुनाव में भारत का सामान्य से सामान्य से नागरिक एक नए आत्मविश्वास के साथ उठ खड़ा हुआ कि यही एक व्यवस्था है, जो हमारे सपनों को पूरा कर सकती है. लोकतंत्र के प्रति उसकी आस्था बढ़ी है. ये किसी भी राष्ट्र के लिए बहुत बड़ी ताकत होती है.

आखिरकर सरकार किसके लिए. सरकार वो हो, जो गरीबों के लिए सोचे. जो गरीबों को सुने. जो गरीबों के लिए जिए.

और इसलिए नई सरकार देश के गरीबों को समर्पित है. देश के कोटि कोटि युवकों को समर्पित है. और मान सम्मान के लिए तरसती हमारी मां-बहनों को समर्पित है. गांव हो, गरीब हो, पीड़ित हो, वंचित हो, ये सरकार उनके लिए है. हमें गरीब से गरीब आदमी ने यहां भेजा है. मैंने हिंदुस्तान के एक नए रूप को देखा है चुनाव प्रचार अभियान में. रैलियों में भी एक नया कलेवर देख रहा था. ऐसे लोग, जिनके शरीर पर एक ही कपड़ा था, फिर कंधे पर भाजपा का झंडा देख रहा था. ये तबका कितनी आशाओं के साथ हमारे पास आया है. इसलिए हमारे सपने हैं, उनके सपनों को सच करने के लिए.

भाइयों बहनों. आडवाणी जी ने एक शब्द प्रयोग किया. मैं आडवाणी जी से प्रार्थना कर रहा हूं कि वह इस शब्द का उपयोग न करें. उन्होंने कहा, नरेंद्र भाई ने कृपा की. (नरेंद्र मोदी रोने लगे)

क्या मातृ सेवा कभी कृपा हो सकती है. कतई नहीं हो सकती. जैसे भारत मेरी मां है. वैसे ही भाजपा भी मेरी मां है. और इसलिए बेटा कभी मां पर कृपा नहीं कर सकता. बेटा सिर्फ समर्पित भाव से मां की सेवा कर सकता है.

देश आजाद हुआ. जितनी भी सरकारें आईं, सबने अपनी अपनी तरह से देश को आगे बढ़ाने का प्रयास किया. जो अच्छा हुआ, उसके लिए वे सरकारें और उनका नेतृत्व करने वाले बधाई के पात्र हैं. हमारा दायित्व है, अच्छाई को लेकर आगे बढ़ें और अच्छा करने का प्रयास करें.

ये मन में भाव रहा, तो देशवासियों को निराश होने की नौबत नहीं आएगी. मैं ज्यादा टीवी और अखबार नहीं देख पाता. लोग चुनाव का अलग अलग ढंग से मूल्यांकन करेंगे. अगर देशवासियों ने हंग पार्लियामेंट बनाई होती. फ्रैक्चर्ड मैंडेट दिया होता, तो ये कह सकते थे कि सरकार के प्रति सिर्फ गुस्से का कारण था या एंटी इस्टैबलिशमेंट था.

लेकिन भारतीय जनता पार्टी को संपूर्ण बहुमत देने का मतलब होता है कि लोगों ने आशा और विश्वास का मतदान किया है. यह पूरा जनादेश उम्मीद से है. आपको याद होगा जब 2013 में तालकटोरा स्टेडियम में हमारी राष्ट्रीय परिषद मिली थी, तब मैंने कहा था कि यह चुनाव आशा का चुनाव है. उस दिन मेरे मुंह से एक बात निकली थी. मैं सभी को याद दिलाना चाहता हूं. मैंने कहा था कि हम चलें या न चलें, देश चल पड़ा है. आज जब हम इतनी बड़ी संख्या में सेंट्रल हॉल बीजेपी के समर्पित सेनानियों से भरा पड़ा है. उसका कारण, देश चल पड़ा है, हम चलें या न चलें.

ये उमंग, ये उत्साह चलता रहेगा. जिम्मेदारी का युग शुरू होता है. इस सभागृह में मेरी तरह बहुत से लोग होंगे. जो आजाद हिंदुस्तान में पैदा हुए. पहली बार आजाद हिंदुस्तान में पैदा हुए शख्स के नेतृत्व में सरकार बनेगी.

हम देश की आजादी के लिए जूझ नहीं पाए. मगर अब हमें देश के लिए जीने का सौभाग्य मिला है.

भाइयों बहनों, मैं स्वभाव से आशावादी व्यक्ति हूं. डीएनए में लिखा है. पता नहीं निराशा क्या होती है. यहां एक कॉलेज में भाषण हुआ था तो एक बात कही थी. आज फिर कह रहा हूं. ये गिलास आधा पानी और आधा हवा से भरा है.

सकारात्मक मार्ग के लिए आशावादी होना बहुत बड़ी आवश्यकता है. आशावादी व्यक्ति ही देश में आशा का संचार कर सकते हैं. संकट आते हैं. किस पर नहीं आए इस जीवन में. 2001 में गुजरात में भयंकर भूकंप आया. पूरा विश्व मानता था कि अब गुजरात खत्म. देखते ही देखते वह खड़ा हो गया और दौड़ पड़ा. मैं देश को बताना चाहता हूं. पुराने अनुभव कितने ही बुरे क्यों न हों. निराशा छोड़नी होगी.

दुनिया का इतना बडा़ और जागरुक लोकतंत्र. ये अगर फैसला करे तो कहां से कहां पहुंच सकता है. सवा सौ करोड़ देशवासी एक कदम चलें, तो हम सवा सौ करोड़ कदम आगे बढ़ जाएंगे. कहां हैं छह ऋतुएं. कहां है इतनी विविधता. हमें सिर्फ मौका देना है. शक्ति भरी पड़ी है लोगों में.

इस चुनाव में हम लोगों ने दो बातों पर बहुत बल दिया. उन्हें आगे बढ़ाना है. सबका साथ, सबका विकास. हम सबका विकास चाहते हैं. लेकिन सबका साथ उतना ही अनिवार्य है. उस मंत्र को लेकर हम आगे बढ़ना चाहते हैं.

ये चुनाव एक नई आशा का चुनाव है. ऐसे सामर्थ्यवान साथियों के साथ और वरिष्ठ नेताओं के मार्गदर्शन से पिछला दायित्व पूरा किया. आज मैं आपको यकीन दिलाता हूं 2019 में मैं फिर अपना रिपोर्ट कार्ड दूंगा. देश के लिए जिऊंगा. ये सरकार गरीबों को समर्पित है. करने के इरादे से बैठे हुए हैं. उनके लिए है. 2015-2016, हम सबके जीवन में एक महत्वपूर्ण अवसर आ रहा है. पंडित दीनदयाल उपाध्याय का शताब्दि वर्ष आ रहा है. चरैवेति चरैवेति का मंत्र. जिससे त्याग तपस्या की व्यवस्था विकसित हुई. पंडित जी का शताब्दी पर्व कैसे हो. सामान्य व्यक्ति के जीवन में शुचिता का आग्रह कैसे हो. उनके जीवन में विचार से ज्यादा ताकत आचार की थी. आचार परमो धर्म. पंडित दीनदयाल जी के शताब्दी पर्व के लिए पार्टी सोचे, सरकार सोचे, दरिद्र नारायण की सेवा. अंत्योदय. ये पंडित जी ने हमें दिए हुए हैं. दीनदयाल जी के शताब्दी वर्ष में सरकार उनका सपना सच करेगी.

वैश्विक परिवेश में भारत के इस चुनाव नतीजे को सकारात्मक रूप से देखा जा रहा है. विश्व में भारत का रुतबा पैदा हो रहा है. देश के कोटि कोटि जनों ने किसी दल की सरकार या किसी व्यक्ति को प्रधानमंत्री बनाया हो, ऐसा नहीं है. यह जनादेश देकर उन्होंने देश का मान ऊंचा कर दिया. ये वो नतीजे हैं, जो विश्व को भारत की लोकतांत्रिक सामर्थ्य की तरफ आकर्षित करते हैं. इस नतीजे से विश्व की मानवतावादी शक्तियों में हिम्मत बढ़ी है.

ये जो मोदी आपको दिख रहा है. इसलिए नहीं कि बहुत बड़ा है. इसलिए दिख रहा कि मेरी पार्टी के वरिष्ठ नेताओँ ने मुझे अपने कंधे पर बैठाया है. ये विजय, कभी हम गलती न करें. देखिए मुझे टिकट मिला तो जीत गया, उसे मिलता तो न जीतता. आज हमने जो भी पाया है. पांच पांच पीढ़ी के तप के बाद पाया है. जब जनसंघ लोगों को समझ नहीं आता था कि ये कौन हैं. धार्मिक हैं कि सामाजिक हैं. दीवारों पर दिया जलाने में खपे परिवार. मैंने आज उन सभी पीढ़ियों को नतमस्तक होकर नमन करता हूं.

हम भी न भूलें. हम आज अपने कारण यहां नहीं हैं. उनकी तपस्या के कारण हैं. अगर इतना सा मन में हमेशा बना रहा तो हमें कभी भी समाज के लिए दल के लिए साथियों के लिए नीचा नहीं होना पड़ेगा.

फिर एक बार आडवाणी जी ने आशीर्वाद दिया. आप लोगों ने जिम्मेदारी दी. मैं पूरी कोशिश करूंगा कि आपकी अपेक्षाओं पर कभी भी नीचा देखने का अवसर नहीं आएगा.

Friday, 16 May 2014


भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदीजी को .हार्दिक शुभकामनाए..


भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदीजी को बहोत-बहोत बधाई...

Friday, 9 May 2014

भारत के शौर्य और स्वाभिमान के प्रतिक महाराणा प्रताप को जन्म-दिन पर कोटि-कोटि नमन...